Miss World Controversy : मिस इंग्लैंड मैगी ने मिस वर्ल्ड छोड़ा, आयोजकों पर गंभीर आरोप.

Last Updated:

Miss World Contest Update: 24 साल की ब्रिटिश ब्यूटी क्वीन ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को बीच में ही छोड़ दिया और चलती बनी. उसने आयोजकों पर ऐसे सनसनीखेज़ आरोप लगाए हैं, जिन्हें सुनकर आप दंग रह जाएंगे.

'मुझे लगा मैं प्रॉस्टिट्यूट हूं', मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट छोड़ भागी ब्यूटी क्वीन

मिस इंग्लैंड मिला मैगी ने बीच में ही छोड़ी प्रतियोगिता.

हाइलाइट्स

  • मिस इंग्लैंड मिला मैगी ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता छोड़ी.
  • मैगी ने आयोजकों पर शोषण के आरोप लगाए.
  • मैगी की जगह शार्लोट ग्रांट मिस वर्ल्ड फाइनल में हिस्सा लेंगी.

हैदराबाद: मिस इंग्लैंड ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को बीच में ही छोड़कर दुनियाभर में तहलका मचा दिया है. 24 साल की मिला मैगी ने पिछले साल मिस इंग्लैंड का खिताब जीतकर सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन अब वो मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले रही हैं. कॉर्नवाल की रहने वाली मिला मैगी भारत के हैदराबाद में चल रही इस विश्व प्रसिद्ध सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही थीं. हालांकि उन्होंने आयोजकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे बीच में ही छोड़ दिया.

इंग्लिश ब्यूटी क्वीन ने प्रतियोगतिा को पुराने ज़माने की ‘शोषण करने वाली’ प्रतियोगिता करार दिया. मैगी का कहना है कि उन्हें वहां किसी प्रॉस्टीट्यूट जैसा महसूस कराया गया, जिसके बाद उन्होंने ये साहसी कदम उठाया. मैगी ने बताया कि मिस वर्ल्ड की चकाचौंध भरी दुनिया के पीछे एक कड़वी सच्चाई छिपी है. उन्होंने द सन को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि प्रतियोगियों को भारी मेकअप और रात-दिन ग्लैमरस गाउन पहनने के लिए मजबूर किया गया, ताकि वे अमीर स्पॉन्सर्स को लुभा सकें.

अमीर मर्दों के सामने करनी होती थी परेड

मिला मैगी ने बताया कि हमें अमीर पुरुषों के सामने परेड करना पड़ता था. हर टेबल पर 6 मेहमानों के लिए दो लड़कियों को बिठाया जाता था और हमें पूरी शाम उनका मनोरंजन करना होता था. भड़की मैगी ने कहा कि ये पूरी तरह से गलत था. उन्होंने बताया कि जब वह अपने सामाजिक मुद्दों और बदलाव की बात करना चाहती थीं, तो किसी को उनकी बातों में दिलचस्पी नहीं थी.

आउटडेटेड हो चुकी है प्रतियोगिता

मैगी ने आगे बताया कि मिस वर्ल्ड को आधुनिक और समानता के मूल्यों को बढ़ावा देना चाहिए, लेकिन यह 1960-70 के दशक में अटकी हुई है. इसका उद्देश्य सिर्फ लोगों का मनोरंजन करना था. मैगी ने 7 मई को हैदराबाद में प्रचार कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था, लेकिन 16 मई को व्यक्तिगत कारण का हवाला देकर प्रतियोगिता छोड़ दी. यह मिस इंग्लैंड के 74 साल की इतिहास में पहली बार हुआ कि किसी प्रतियोगी ने इस तरह बीच में प्रतियोगिता छोड़ दी हो. मैगी ने कहा, ‘मैं बदलाव लाने और युवाओं को प्रेरित करने के लिए गई थी, लेकिन वहां हमें प्रदर्शन करने वाले बंदरों की तरह बिठाया गया. मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकी.’

मिस इंग्लैंड मिला मैगी.

मैगी ने बताया कि 109 फाइनलिस्टों को बोरिंग होने की वजह से डांटा गया. एक अधिकारी ने उनके साथ बच्चों जैसा व्यवहार किया, जो मैगी को अपमानजनक लगा. मैगी इंग्लैंड की पहली प्लस-साइज मिस वर्ल्ड प्रतियोगी थीं. उनके वापस लौटने के बाद मिस इंग्लैंड की निदेशक एंजी बीस्ले ने बताया कि मिला व्यक्तिगत कारणों से यूके लौट गईं. उनकी इस हिम्मत और बेबाकी ने सोशल मीडिया पर तारीफ बटोरी है, और लोग इसे सौंदर्य प्रतियोगिताओं में सुधार की मांग के रूप में देख रहे हैं. हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं, क्योंकि स्वास्थ्य सबसे पहले आता है. अब मैगी की जगह 25 साल की शार्लोट ग्रांट मिस वर्ल्ड के फाइनल में हिस्सा लेंगी.

authorimg

Prateeti Pandey

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

‘मुझे लगा मैं प्रॉस्टिट्यूट हूं’, मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट छोड़ भागी ब्यूटी क्वीन

Related Content

Watch: Multi-party delegation | What are the consequences?

बुंदेलखंड में फेमस है ट्री मैन, 80 साल की उम्र में लगाए 3.5 लाख पौधे, बच्चों की तरह करते हैं परवरिश

Heavy rains lash parts of Kodagu and Mysuru region, normal life thrown out of gear

Leave a Comment