Last Updated:
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हैरानी होगी, क्योंकि इसमें सीढ़ियों पर ही लैट्रिन बना दिया है. इतना ही नहीं, छत पर कोई दरवाजा भी नहीं है, जिससे टॉयलेट वहां से भी नजर आता है. वीडियो देखकर आप सोचेंगे कि यहां पर प…और पढ़ें

देशभर में कई ऐसी जगहें हैं, जहां पर लोग आज भी खुले में शौच करते हैं. इसकी वजह से बीमारियां फैलने का खतरा भी बना रहता है. ऐसे में सरकार हर घर में शौचालय बनाने के लिए प्रयासरत है. गांव-गांव तक इससे जुड़ा मुहिम आज भी चलाया जा रहा है और बकायदा आर्थिक मदद भी की जा रही है. लेकिन कई बार शौचायल से जुड़े हैरान करने वाले मामले सामने आते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में नजर आ रहे टॉयलेट को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि यहां कौन पोट्टी करेगा? दरअसल, ये लैट्रिन सीढ़ियों पर ही बना दिया गया है, जो खुले छत से भी साफ नजर आता है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को विशाल बाबरे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @mr.vishal_babre पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो का कैप्शन लिखा है, ‘न्यू टेक्नोलॉजी.’ वीडियो में आप देखेंगे कि छत पर खड़े होकर एक शख्स वीडियो बना रहा है. नीचे से सीढ़ी के पहले पायदान पर टॉयलेट की सीट लगी हुई है. छत के ऊपर सीढ़ियों पर न तो बाउंड्री बनी हुई है और ना ही कोई दरवाजा है. एक लड़का उन सीढ़ियों से उतरते हुए नीचे जाता है. वो आखिरी सीढ़ी पर पहुंचने के बाद इस बात का ध्यान रखता है कि उसके पैर टॉयलेट सीट पर न पड़ जाएं. बता दें कि आमतौर पर लोग सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट बनवा लेते हैं. लेकिन ऐसा अजीब लैट्रिन शायद ही पहले आपने देखा होगा. सोचिए, अगर कोई पड़ोसी इस छत पर आ जाए तो टॉयलेट कर रहे शख्स की कैसी अजीब हालत हो जाएगी.
Leave a Comment