Tiger Eating Grass Video goes Viral: पीलीभीत टाइगर रिज़र्व में बाघ के घास खाने का वायरल वीडियो.

Last Updated:

आपने लोगों को ये कहते हुए तो सुना होगा कि शेर और बाघ कभी घास नहीं खाते. हालांकि आज हम आपको जो वीडियो दिखा रहे हैं, उसे देखने के बाद तो आप इस पर यकीन नहीं करेंगे.

'टाइगर घास नहीं खाता', सुना होगा, ये वीडियो देखकर फिर कभी नहीं कहेंगे ऐसा!

बाघ चरने लगा घास, लोग रह गए दंग. (Credit- Instagram/lucknowfeed)

हाइलाइट्स

  • वायरल वीडियो में बाघ को घास चरते देखा गया.
  • वीडियो पीलीभीत टाइगर रिज़र्व का है.
  • बाघ ने अजगर खाया, फिर घास खाकर पेट ठीक किया.

इंटरनेट और सोशल मीडिया के ज़माने में हमें बहुत कुछ देखने को मिल जाता है. इनमें से कुछ ऐसा भी होता है, जिसे हम देखना चाहते हैं तो कुछ ऐसी भी चीज़ें होती हैं, जिनमें दिलचस्पी नहीं होने के बाद भी हम देख लेते हैं. इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो वाइल्डलाइफ से जुड़े हुए एक बड़े मिथक को तोड़ने वाला है.

आपने लोगों को ये कहते हुए तो सुना होगा कि शेर और बाघ कभी घास नहीं खाते. हालांकि आज हम आपको जो वीडियो दिखा रहे हैं, उसे देखने के बाद तो आप इस पर यकीन नहीं करेंगे. यहां पर आपको एक टाइगर बाकायदा घास चरते हुए दिखाई दे रहा है और ये नज़ारा किसी को भी चौंकाने के लिए काफी है.

बाघ भी खाता है घास
वायरल हो रहा वीडियो पीलीभीत के टाइगर रिज़र्व का है. यहां पर आपको एक टाइगर दिखाई दे रहा है, ज सड़क के किनारे टहल रहा है. उसके ठीक सामने एक मरा हुआ अजगर पड़ा हुआ है. वो उसके पास से निकलकर सामने मौजूद घास खाने लगता है. उसे इस तरह से घास चलते हुए देखकर आप भी आश्चर्य में पड़ जाएंगे. आखिर बाघ खास कैसे खा सकता है, जबकि वो विशुद्ध तौर पर मांसाहारी जानवर है.

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment