Last Updated:
एक वीडियो में एक सुपरमार्केट में पानी भरा हुआ दिख रहा है जिसमें एक शख्स पानी में डूबे सेब छांट रहा है. पास में भी लोग आराम से ट्रॉली लेकर घूमते दिख रहे हैं. पर कई लोगों को शक है कि यह वीडियो एआई से बना लगता है….और पढ़ें

सुपरमार्केट में पानी भरने के नजारा कई लोगों को फनी भी लगा. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- सुपरमार्केट में पानी भरने का वीडियो वायरल
- लोगों को वीडियो के एआई से बने होने का शक
- कई लोगो ने दिए मिले जुले कमेंट्स
वायरल वीडियो में लोग आजकल पहले उसकी सच्चाई जानना चाहते हैं. क्या ऐसा हो रहा है वह असल में हुआ है और जैसा हो रहा है वह हो भी सकता है या नहीं. वजह एक ही आज कर एआई के जरिए बहुत से वीडियो सोशल मीडिया पर बाढ़ की तरह शेयर किए जा रहे हैं. वे सच्चाई के इतने करीब होते हैं कि सच और फेक में अंतर कर पाना करीब करीब ना मुमकिन होता है. कई बार घटना ही ऐसी होती है या बता दी जाती है कि सच होने पर भी वह गड़बड़ होने का शक हो ही जाता है. एक वायरल वीडियो में हमें एक सुपरमार्केट में बाढ़ पानी घुसा दिख रहा है. लेकिन फिर लोग हैं कि शक खत्म नहीं कर पा रह हैं.
अगर बाढ़ आ जाए
फर्ज कीजिए किसी शहर में बाढ़ आ जाती है और पानी किसी सुपरमार्केट में घुस जाता है. यहां तक कुछ नामुमकिन सा नहीं लगेगा. ऐसे में लोग अगर सुपरमार्केट आ भी जाते है तो वे वहां किस तरह से घूमेंगे. और वहां का क्या माहौल होगा. अगर आपको वीडियो में अगर कुछ अलग सा दिखे तो आपको शक करने से कोई नहीं रोक पाएगा.
हो क्या रहा है?
हम यहां एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं जिसे देखकर आपको आसानी से यकीन नहीं आएगा कि वह सही है या नहीं. वीडियो में हमें एक सुपरमार्केट में का माहौल दिख रहा है जिसमें बाढ़ आई हुई है. वीडियो में खास तौर से एक शख्स पास में डूबे हुए सेब वगैरह छांट रहा है और डूबी हुई ट्रॉली या बास्केट रख रहा है.
Leave a Comment