ज़ू में बैठी दिखी अजीबोगरीब बिल्ली, तेंदुए जैसा डील-डौल, मगर रंग ऐसा कि देखकर लगने लगेगा डर!

Last Updated:

विटिलिगो से ग्रस्त एक तेंदुआ, जिसकी त्वचा पर सफेद धब्बे हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह वीडियो 12 लाख व्यूज पा चुका है और तेंदुए की अनोखी रंगत दर्शकों को चौंका रही है.

ज़ू में बैठी दिखी अजीबोगरीब बिल्ली, तेंदुए जैसा डील-डौल, मगर....

इस जीव को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. (फोटो: Twitter/AMAZlNGNATURE)

हमारी प्रकृति बहुत अनोखी है. आपको यहां पर कई ऐसे पहलु देखने को मिलेंगे, जो अपने में सबसे अलग और विचित्र होते हैं. जानवरों से लेकर पेड़-पौधों तक में काफी भिन्नता देखने को मिल जाती है. यहां तक कि जो जीव आम हैं, अक्सर नजर आते हैं, वो भी कई बार भिन्न लगने लगते हैं. हाल ही एक बेहद विचित्र और अनोखा जीव जू में बैठा नजर आया. उसका डील-डौल किसी तेंदुए जैसा लग रहा था मगर उसका रंग ऐसा था कि देखकर ही कोई डर जाएगा. आखिर ये कौन सा जीव है, चलिए आपको बताते हैं?

प्रकृति की विविधता और आश्चर्यजनक रहस्यों को एक बार फिर सामने लाते हुए, एक तेंदुआ, जो विटिलिगो नामक त्वचा रोग से ग्रस्त है, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह 34.33 सेकंड का वीडियो, जो ट्विटर अकाउंट @AMAZlNGNATURE पर शेयर किया गया है, ऐसे तेंदुए को दिखाता है, जिसकी त्वचा पर सफेद धब्बे हैं. ये काले रंग का नजर आ रहा है, मगर डील-डौल तेंदुए जैसा ही है. इसके पीछे कारण है वो बीमारी, जिससे इसका रंग उड़ गया है. वीडियो में, तेंदुआ लकड़ी के एक पुल पर आराम से लेटा हुआ दिखाई देता है, और उसकी त्वचा की अनोखी रंगत दर्शकों को चौंका रही है.

Related Content

बेरहमी से की बेटे-बेटी की हत्या, फिर फेसबुक पर लिखा- ‘मां होना वरदान’, रूह कंपा देगी महिला की क्रूरता!

Making Anbumani a Cabinet Minister was my mistake: PMK founder Ramadoss

वो कैदी, जो 46 सालों से है जेल में, फिलहाल ‘कांच के बॉक्स’ में बंद, मर रहा धीरे-धीरे! जानिए क्यों?

Leave a Comment