Last Updated:
दूल्हे द्वारा स्टेज पर दुल्हन की गोद से नेग के पैसे चुराने का वीडियो वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट इस वीडियो को 12 लाख व्यूज मिल चुके हैं. लोग इसे फनी और स्क्रिप्टेड मान रहे हैं.

दूल्हा चोरी करते दिखा. (फोटो: Instagram/sarcasm.flix)
सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियोज वायरल होते रहते हैं. लोगों को दूल्हा-दुल्हन वाले वीडियोज बहुत अच्छे लगते हैं क्योंकि ये इतने फनी होते हैं कि लोग उसकी उम्मीद भी नहीं करते. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए, जिसमें एक दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं और फोटो खिंचवा रहे हैं. दुल्हन की गोद में नेग के पैसे रखे हैं. अचानक दूल्हा इधर-उधर देखने लगता है और फिर धीरे से एक नोट चुरा लेता है. उसकी ये हरकत देखकर लोगों बहुत हंसी आ रही है, इस वजह से एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया- ‘सब तेरा ही है भाई, सब्र रख!’
इंस्टाग्राम अकाउंट @sarcasm.flix पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे दिख रहे हैं और साथ में फोटो खिंचवा रहे हैं. उनके सोफे के पीछे आकर लोग दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं. दुल्हन तो शांत बैठी है, मगर दूल्हा काफी अस्थिर लग रहा है. ऐसा लग रहा है कि उसके मन में कोई खुराफात चल रही है.
Leave a Comment