Last Updated:
हरियाणा के पानीपत में एक दूल्हे को उसकी दुल्हन ने ऐसा चूना लगाया है जिसे वह ताउम्र नहीं भूल पाएगा. दुल्हन ने शादी के बाद घर में रखे कैश और गहने लेकर फरार हो गई.

हनीमून के बाद भागी दुल्हन
(image credit-canva)
हाइलाइट्स
- हनीमून के बाद भागी दुल्हन
- पति करता रह गया इंतजार
- अपने साथ ले गई- गहने, जेवर और पैसे
पानीपत: हरियाणा के पानीपत से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबके पसीने छुटा दिए. 14 मई को रोहित की बरेली की रहने वाली नेहा से मंदिर में शादी की, दोनों की लव मैरिज थी. दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे. शादी के पहले परिवार को मनाने में वक्त लगा, लेकिन जब दोनों के बीच प्यार सच्चा था, तो शादी भी हो गई. फिर दोनों हनीमून पर भी गए. लेकिन हनीमून से आने के बाद रोहित के साथ कुछ ऐसा कांड हुआ जिसने सबके होश उड़ा दिए.
नेहा की मुस्कुराहट और व्यवहार से किसी को भनक तक नहीं लगी कि वह कौन है, क्या चाहती है और उसकी असली पहचान क्या है. हनीमून से लौटने के बाद नेहा एक आदर्श पत्नी की तरह घर में रह रही थी. सबका ख्याल रखती, मुस्कुराकर बातें करती और ऐसा लगता था कि अब रोहित की दुनिया पूरी हो गई है.
‘तुम रुको… मैं अभी आती हूं’
27 मई की दोपहर का समय था. रोहित और नेहा घर पर ही थे. अचानक नेहा ने कहा, ‘तुम रुको, मैं अभी आती हूं.’ रोहित ने पूछा, ‘कहां जा रही हो?’ नेहा ने मुस्कराकर कुछ बहाना बनाया और निकल गई. वो आखिरी बार था जब रोहित ने अपनी पत्नी को देखा. जब कुछ घंटों तक नेहा वापस नहीं लौटी तो रोहित को चिंता हुई. फोन मिलाया, लेकिन स्विच ऑफ मिला. फिर धीरे-धीरे चिंता ने शक का रूप ले लिया और जब परिवार वालों ने कमरे में देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई. घर से नगदी और गहने सब गायब थे.
कहीं कुछ भी पता नहीं…
पीड़ित परिवार ने तुरंत नेहा की तलाश शुरू की. आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, यहां तक कि नेहा के घर वालों से भी संपर्क किया गया. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. किसी को कुछ नहीं पता था. कोई भी यह नहीं कह सकता था कि नेहा कहां गई है. रोहित ने बताया कि शादी के बाद नेहा का व्यवहार बहुत अच्छा था. किसी को कोई अंदेशा तक नहीं था कि वह ऐसा कुछ कर सकती है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
अब दूल्हे की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लुटेरी दुल्हन की तलाश की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि दुल्हन के परिजनों से भी मामले में पूछताछ की जाएगी. मामले में फिलहाल जांच जारी है.
Leave a Comment