Last Updated:
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सांड ने ट्रैक्टर पर हमला कर उसे उठा दिया. वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं. लोग हैरान हैं.

सांड ने सींग से ट्रैक्टर को उठा दिया. (फोटो: Instagram/helo_ki_takar_burhanpur)
आपने अक्सर रोड पर सांड या गायों को खड़े देखा होगा. गाय के बगल से गुजरना तो फिर भी आसान होता है, मगर सांड के बगल से निकलने में लोगों को इस बात का डर लगने लगता है कि कहीं सांड हमला न कर दे. ऐसा बहुत बार हुआ है कि सांड के हमले में लोग घायल तक हो जाते हैं. इंसान, सांड जितना ताकतवर तो हो नहीं सकता, इस वजह से वो उनके आगे हार जाता है. पर सोचिए कि अगर सांड के सामने उससे भी ज्यादा ताकतवर कोई चीज आ जाए तो क्या होगा? हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांड और ट्रैक्टर आमने सामने आ जाते हैं. जाहिर है कि एक ट्रैक्टर, सांड से साइज में बड़ा होता है और ज्यादा पावरफुल होता है. पर इस वीडियो में इन दोनों के बीच हुई लड़ाई का जो नतीजा देखने को मिला, उसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं होगा.
इंस्टाग्राम अकाउंट @helo_ki_takar_burhanpur पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है. नाम से लग रहा है कि ये वीडियो मध्य प्रदेश के शहर बुरहानपुर का है. वीडियो में एक सांड और ट्रैक्टर का आमना सामना होते दिखाई दे रहा है. दोनों एक गली में हैं, जहां ज्यादा जगह नहीं है. सांड ट्रैक्टर के ठीक सामने खड़ा है. फिर अचानक उसे न जाने क्या सूझता है कि वो ट्रैक्टर पर सींग से हमला कर देता है.
Leave a Comment