खुशी-खुशी हुई शादी, सुहागरात की रात दुल्हन थी तैयार… लेकिन दूल्हा तो बहन के साथ…

Last Updated:

ऑस्ट्रेलिया की काइली की शादी का दिन उसके लिए भयानक याद बन गया जब उसका पति शादी के बाद अचानक गायब हो गया और पता चला कि वह उसकी चचेरी बहन के साथ था.

खुशी-खुशी हुई शादी, सुहागरात की रात दुल्हन थी तैयार... लेकिन दूल्हा तो बहन के साथ...

सुहागरात की रात दूल्हा हुआ गायब (image credit-canva)

हाइलाइट्स

  • 6 साल पुराना था रिलेशन
  • खुशी-खुशी हुई शादी
  • सुहागरात की रात दूल्हा हुआ गायब

हर लड़की के लिए शादी का दिन सबसे खास होता है, हर दुल्हन चाहती है कि उसका शादी का दिन अच्छी यादों से भरा हो. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की एक दुल्हन के साथ तो उसका उल्टा ही हो गया. जी हां, हर आम लड़की की तरह ऑस्ट्रेलिया की काइली का भी सपना था कि उसकी शादी की दिन सबसे खास हो, लेकिन उसकी शादी का दिन उसके लिए सबसे भयानक याद बन गया. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

काइली पिछले 6 सालों से एक आदमी के साथ एक हेल्दी रिलेशनशिप में थी, दोनों के बीच सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था. दोनों लॉंग रिलेशन के बाद शादी करने का फैसला किया. बारात आई, दूल्हा भी आया और खुशी-खुशी शादी भी हुई. काइली और उसके पति ने ढेर सारी खूबसूरत तस्वीरें खिंचवाईं. लेकिन शादी के कुछ ही देर बाद अचानक काइली का पति गायब हो गया.

सुहागरात की रात दुल्हन करती रही इंतजार
काइली को समझ ही नहीं आया कि उसके साथ हुआ क्या. पूरी रात वो अपने वेडिंग सुइट में अकेली बैठी रही. फोन लगाया, मैसेज किया, लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं मिला. काइली सुहागरात की रात पति का इंतजार करती रही, लेकिन पति का कोई पता नहीं चला. रिश्तेदार और दोस्त जब उसके पति के बारे में पूछने लगे तो काइली को जवाब देना भी मुश्किल लगने लगा. कई हफ्तों तक कोई सुराग नहीं मिला, और फिर एक दिन सच सामने आया एक ऐसा सच जिसने उसके होश उड़ा दिए.

दुल्हन तो बहन के साथ
दरअसल, काइली का पति शादी के दिन किसी और के पास चला गया था. वो लड़की और कोई नहीं, बल्कि खुद काइली की चचेरी बहन थी. रेडियो शो पर बोलते हुए काइली ने कहा, ‘वो शख्स मेरी जिंदगी का हिस्सा छह साल तक बना रहा, लेकिन उस दौरान वो मेरी बहन के साथ भी रिलेशनशिप में था. मुझे इस बात की भनक तक नहीं लगी. उन्होंने मेरी आंखों में धूल झोंकी और मेरी जिंदगी का मजाक बना दिया.’

कभी नहीं करेगी शादी
काइली के लिए ये सिर्फ धोखा नहीं था, ये एक इमोशनल ट्रॉमा था, जिससे बाहर निकलना आसान नहीं था. काइली ने बताया कि जब उसने यह जाना कि उसका पति और चचेरी बहन मिलकर उसे धोखा दे रहे थे, तो वो टूट गई थी. लेकिन उसने खुद को संभाला और पति को तलाक दिया. हालांकि अब वह अपने जीवन में आगे बढ़ चुकी हैं, लेकिन शादी के नाम से अब भी डरती हैं. जब रेडियो शो के होस्ट ने पूछा कि क्या वो दोबारा शादी करने के बारे में सोचती हैं, तो उनका जवाब साफ था ‘नहीं.’ काइली ने कहा कि वे कभी दोबारा शादी के बारे में सोचेंगी भी नहीं. उन्हें शादी के नाम से डर लगता है.

homecrime

खुशी-खुशी हुई शादी, सुहागरात की रात दुल्हन थी तैयार… लेकिन दूल्हा तो बहन के साथ…

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment