चीन: प्रेमिका के लिए 38 करोड़ की ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार

Last Updated:

Man Scams 38 crore for Girlfriend: पड़ोसी देश चीन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां साधारण सी ज़िंदगी जीने वाले एक शख्स का ऐसा सच पता चला कि लोग यकीन ही नहीं कर पाए. दिलचस्प ये है कि वो करोड़ों की ठगी कर…और पढ़ें

चप्पल पहने घूमता था लड़का, महबूबा थी पैसों वाली, पुलिस को हुआ शक, फिर खुला खेल

गरीब लड़के की अमीर गर्लफ्रेंड का सच. (AI Generated)

चीन के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से के चेंगदू शहर में लियू नामक एक शख्स पर करीब 32.7 मिलियन युआन यानि 38,82,58,218 रुपये की ठगी का आरोप लगा है. पुलिस के मुताबिक, लियू ने इस पैसे से अपनी प्रेमिका को शानदार ज़िंदगी दी, जबकि खुद बेहद सादगी भरा जीवन बिताता था.

लियू ने नकली कॉन्ट्रैक्ट, व्यापार लाइसेंस और कंपनी के मुहर का इस्तेमाल कर कई लोगों को धोखा दिया. उसने बिना अधिकार के पेट्रोल पंप किराए पर देकर जमा राशि ली और साथ ही एक एनर्जी कंपनी में शेयर होने का झूठा दावा करके लोगों से किराया वसूल किया. इसके अलावा नकली शेयर ट्रांसफर एग्रीमेंट के जरिए भी इंवेस्टमेंट के पैसे भी ठगता था.

80 से ज्यादा बैंक खाते

पुलिस के मुताबिक लियू ने परिचितों के जरिए लोगों को निशाना बनाया ताकि वे उस पर शक न करें. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चोरी किए गए पैसे को छुपाने के लिए उसने सुपरमार्केट गिफ्ट कार्ड खरीदे और इन्हें कम कीमत पर बेचकर रकम अपने बैंक खातों में जमा कराई. मई 2024 में गिरफ्तार लियू के नाम पर 80 से ज्यादा बैंक खाते और लाखों लेन-देन मिले. पुलिस ने उसकी संपत्ति जब्त कर ली है, जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ है.

प्रेमिका को दिलाता था विला, खुद रहता था साधारण

पुलिस अधिकारी डोंग लेई की मानें तो लियू ने अपने लिए एक भी पैसा खर्च नहीं किया, बल्कि सारी रकम अपनी प्रेमिका के खर्चों पर उड़ाई. वह पोर्शे कार और कई आलीशान विला खरीद चुका है, जबकि खुद अपने माता-पिता के साथ साधारण तरीके से ज़िंदगी जीता था. उसे देखकर कोई कह ही नहीं सकता था कि उसके पास करोड़ों रुपये हैं. वो इन पैसों का इस्तेमाल अपने ऊपर कभी नहीं करता था, सारी रकम गर्लफ्रेंड की शानदार ज़िंदगी पर खर्च होती थी. सोशल मीडिया पर जब इस शख्स की कहानी वायरल हुई, तो जिसने भी इसे सुना, वो यही कह रहा है कि लियू प्यार में इतना अंधा था कि उसने अपने दिमाग का इस्तेमाल गलत रास्ते पर किया.

आपको बता दें कि चीन के कानून के मुताबिक इस तरह की बड़ी धोखाधड़ी में बड़ी सज़ा मिलती है. इसके लिए 10 साल जेल से लेकर उम्रकैद तक की सजा और भारी जुर्माना हो सकता है.

authorimg

Prateeti Pandey

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

चप्पल पहने घूमता था लड़का, महबूबा थी पैसों वाली, पुलिस को हुआ शक, फिर खुला खेल

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment