ये है दुनिया का सबसे अनोखा होटल, जूते जैसा है आकार, 1 रात का किराया जानकर उड़ जाएंगे होश!

Last Updated:

पेनसिल्वेनिया के यॉर्क में स्थित हैंस शू हाउस एक जूते के आकार का अनोखा होटल है. इसे 1948 में महलोन हाइन्स ने बनवाया था. इस होटल का किराया 42 हजार से 55 हजार रुपये प्रति रात है.

ये है दुनिया का सबसे अनोखा होटल, जूते जैसा है आकार, जानें 1 रात का किराया!

जूते जैसा दिखता है ये होटल. (फोटो: hainesshoehouse)

जब भी लोग कहीं घूमने जाते हैं तो इस बात का बहुत ध्यान रखते हैं कि जहां वो जा रहे हैं, वो जगह कैसी है. घूमने के स्थान से ज्यादा सोच-विचार लोग वहां के होटल को लेकर करते हैं क्योंकि उन्हें होटल में ही रात बितानी पड़ती है. इस वजह से उसका खूबसूरत और सुरक्षित होना दोनों बेहद जरूरी है. यूं तो अधिकतर होटलों का डिजाइन एक जैसा ही होता है, पर आज हम आपको एक ऐसे होटल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका डिजाइन इतना आकर्षक है कि आप एक बार यहां जरूर जाना चाहेंगे. ये होटल एक जूते के आकार का है. इसके एक रात का किराया इतना है कि आम आदमी तो इसे बिल्कुल भी अफोर्ड नहीं कर पाएगा, इस वजह से इसके किराये के बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

अगर आप गर्मी की छुट्टी पर जा रहे हैं और उसके लिए होटल की बुकिंग कर रहे हैं तो सोचिए कि ऐसे होटल में रुकने का अनुभव कैसा होगा जो एक जूते, या बूट के आकार का है. हां, एक बूट! हैंस शू हाउस एक रेंटल होम है, जो पेनसिल्वेनिया के यॉर्क में स्थित है, और यह न्यूयॉर्क सिटी से केवल तीन घंटे की ड्राइव पर है. SWNS के अनुसार, इसे 1948 में “द शो विज़र्ड” के नाम से फेमस एक अमेरिकी बिजनेसमैन महलोन हाइन्स ने बनवाया था.

होटल का एक रात का किराया हजारों में है. (फोटो: hainesshoehouse)

जूते के आकार का होटल
जब हाइन्स ने पहली बार इस घर को बनाया, तो उनका इरादा था कि वे इस विचित्र शू-आकार के घर का उपयोग अपनी शू स्टोर्स के विज्ञापन करने के लिए करेंगे. उन्होंने सोचा कि इसे एक टूरिस्ट स्पॉट बनाया जाए, जहां लोग रुकेंगे. उन्हें उम्मीद थी कि वे उनकी दुकानों तक भी इस इमारत को देखकर पहुंच जाएंगे. आजकल, पर्यटक दूर-दूर से यही करने के लिए आते हैं. वे या तो 48-फुट-लंबे इस एतिहासिक घर में रहने के लिए इसे बुक करते हैं, या अगर वो इस घर के सामने से ड्राइव करते हुए निकलते हैं तो रुककर फोटो जरूर खिंचवा लेते हैं. वेलेन और नाओमी ब्राउन ने इस अनोखे घर को 2022 में खरीदा और इसमें हल्का फुल्का रेनोवेशन करवा दिया. कपल द्वारा इस घर को खरीदने से पहले इस लैंडमार्क घर का उपयोग एक म्यूजियम और फिर एक आइसक्रीम शॉप के रूप में किया जाता था.

जानें कितना है होटल का किराया
नाओमी ने कहा कि आइसक्रीम शॉप के तौर पर इसका इस्तेमाल करने से ज्यादा प्रॉफिट नहीं हुआ, इसलिए बिजनेस मॉडल बदलने के बारे में सोचा गया. घर का बदलाव करने के बाद इसे एयरबीएनबी पर लिस्ट कर दिया गया. कपल का कहना है कि शू हाउस को गेस्ट बहुत प्यार करते हैं. यह एक बहुत ही मज़ेदार और अनोखा अनुभव होता है. घर 1,500 वर्ग फीट का है और इसमें तीन बेडरूम, 3.5 बाथरूम , एक लिविंग स्पेस और एक किचन एरिया शामिल है. इस होटल में रुकने के लिए एक रात का किराया 42 हजार रुपये से लेकर 55 हजार रुपये तक है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि गेस्ट कितने समय के लिए और साल के किस समय होटल को बुक करते हैं.

authorimg

Ashutosh Asthana

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

ये है दुनिया का सबसे अनोखा होटल, जूते जैसा है आकार, जानें 1 रात का किराया!

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment