Last Updated:
छिपकलियों को देखकर क्या आपको भी डर लगता है. अगर हां, तो फिर इस वीडियो को देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे, डर से कलेजा कांप जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि वीडियो में दिख रहे शख्स से सैकड़ों छिपकलियां लिपटी हुई हैं, व…और पढ़ें

अक्सर घरों में छिपकलियों को घूमते-टहलते हुए देखा होगा. कई बार तो ये हमारे ऊपर भी चढ़ जाती हैं या गिर जाती हैं. हम डर के मारे झिटक देते हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग तो छिपकलियों का गिरना शुभ या अशुभ के बारे में जानने के लिए गूगल पर सर्च भी करने लग जाते हैं. वहीं, कुछ लोग नहाकर नमक छू लेते हैं. लेकिन इन सबसे अलग आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स के ऊपर सिर से लेकर पांव तक छिपकलियों ने कब्जा जमा रखा है. उस शख्स को देखकर ऐसा लगता है मानो ये इन छिपकलियों का पापा हो.
जिन लोगों को इन छिपकलियों से डर लगता है, इस वीडियो को देखने के बाद उनके होश उड़ जाएंगे, कलेजा कांप उठेगा. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @sports.jx.china नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो का कैप्शन है, ‘एक युवा चीनी शख्स अपने शहर को अलविदा कहता है और छिपकलियां पालने के लिए ग्रामीण इलाकों में लौटता है.’ वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने घर के अंदर मौजूद है. लेकिन उसके पैरों पर ढेर सारी छिपकलियां चढ़ी हुई हैं. उन छिपकलियों से वो शख्स बिल्कुल नहीं डर रहा है. कैमरा जैसे-जैसे उसके सिर की ओर बढ़ता है, तो दिखाई देता है कि पूरे शरीर पर ही उसके छिपकलियों ने कब्जा जमा रखा है. लेकिन शख्स बड़े आराम से उन छिपकलियों को उठा रहा है. ऐसा लगता है कि इस शख्स ने छिपकलियों को पाल रखा है. वीडियो चीन का है.
Leave a Comment