Last Updated:
होटल में एक शख्स को अजीबोगरीब चीज मिली, जिसे समझने के लिए उसने सोशल मीडिया पर फोटो डाली. यूजर्स ने बताया कि वो एक लैंप है, जिसका स्लांट बोर्ड पढ़ने-लिखने के लिए है.

शख्स ने फोटो पोस्ट कर पूछा कि ये सामान क्या है. (फोटो: Reddit)
अक्सर जब आप होटल में रुकने जाते होंगे तो आपको वहां पर काफी अनोखी वस्तुएं नजर आती होंगी. होटल अगर महंगे हों तो काफी हाईटेक सामान भी मौजूद होते हैं. इस्त्री, पानी गर्म करने वाली केतली, टीवी, फ्रिज, आदि तो आम चीजें हैं. हाल ही में एक शख्स होटल में रुका. उसके कमरे में उसे एक अजीब चीज नजर आई जिसमें गोल्ड की प्लेट थी और लकड़ी का स्टैंड था. इस चीज का एक तार भी था. उसे समझ ही नहीं आया कि वो क्या है तो उसने सोशल मीडिया पर फोटो डालकर लोगों से पूछा. तब जाकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उसे सच बताया कि वो क्या है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है, r/whatisthisthing. इस ग्रुप में एक यूजर @mezmerize13 ने हाल ही में एक फोटो पोस्ट की है जिसमें एक अजीबोगरीब चीज होटल के कमरे में रखी नजर आ रही है. ये लकड़ी की चीज है, इसके बीच में गोल्ड की प्लेट लगी है. शख्स ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ये चीज होटल के कमरे में मिली है. इसमें एक प्लग है मगर ये कुछ नहीं करता है. बीच में जो गोल्ड प्लेट वो घूम सकती है पर इसका कोई काम नहीं समझ पा रहा हूं.
Found in hotel room. Has a plug but does nothing. Gold plate can rotate, but can’t see any purpose or function!
byu/mezmerize13 inwhatisthisthing
Leave a Comment