girl quit chef job after 4 days when owner shouted at her says self respect is priority job bizarre news – ‘आत्मसम्मान ज्यादा जरूरी है!’ बड़े होटल में शेफ बनी लड़की, 4 दिन बाद ही छोड़ दी नौकरी!

Last Updated:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है, r/antiwork जिसमें लोग अक्सर अपनी नौकरी से जुड़े अजीबोगरीब अनुभवों के बारे में बताते हैं. हाल ही में एक यूजर, @amrogla ने अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ी चौंकाने वाली बात …और पढ़ें

'सम्मान ज्यादा जरूरी है!' बड़े होटल में शेफ बनी लड़की, 4 दिन बाद छोड़ी नौकरी!

लड़की ने 4 दिन बाद ही नौकरी छोड़ दी. (फोटो: Reddit/r/antiwork)

इंसान नौकरी करता है, लगन से काम करता है, पूरी मेहनत कर के दिए हुए हर काम को पूरा करता है और तब वेतन लेता है. पर कोई भी वेतन आत्मसम्मान से बढ़कर नहीं होता. अगर नौकरी में बार-बार आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई जाए, तो फौरन उस काम को अलविदा कह देना चाहिए. ऐसा ही एक लड़की ने भी किया, जो एक बड़े होटल में शेफ बन गई थी. उसने 4 दिन नौकरी कर के उसे छोड़ दिया क्योंकि उसका कहना है कि आत्मसम्मान से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं है. लड़की ने बताया कि आखिर उसने ऐसा फैसला क्यों लिया.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है, r/antiwork जिसमें लोग अक्सर अपनी नौकरी से जुड़े अजीबोगरीब अनुभवों के बारे में बताते हैं. हाल ही में एक यूजर, @amrogla ने अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ी चौंकाने वाली बात बताई. लड़की ने बताया कि वो 27 साल की है और उसके पास शेफ के तौर पर 10 साल से ज्यादा का अनुभव है. हाल ही में उसकी एक नए होटल के रेस्टोरेंट में नौकरी लगी थी. पहली 2 शिफ्ट तक काम काफी आसान था. रेस्टोरेंट के दो मालिक थे, जो पति-पत्नी भी थे. वो उसके साथ किचन में मौजूद थे.

Just quit my new job after 4 shifts when the owner shouted at me! I’ve got a new found respect for myself.
byu/amrogla inantiwork

Related Content

CM Stalin launches Tamil Nadu Electronics Components Manufacturing Scheme

shopkeeper groom received call of customer during wedding rituals dukandaar dulhe ko aaya grahak ka call funny viral video – दुल्हन को विदा कराकर लाया दूल्हा, हो रहा था गृह प्रवेश, तभी आया अनजान कॉल, बातें सुनकर हंस पड़े लोग!

CCPA to take call on opposition’s demand for special session of Parliament: Meghwal

Leave a Comment