Last Updated:
जापान के रहने वाले 33 साल के हॉन्कॉन एक म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं. उन्हें फरारी 458 स्पाइडर कार बहुत पसंद थी. 10 सालों तक उन्होंने उस गाड़ी के लिए पैसे जुटाए और 16 अप्रैल को वो कार 2.5 करोड़ रुपये में खरीदा. पर उन…और पढ़ें

शख्स ने 10 साल पैसे जोड़कर ढाई करोड़ की कार खरीदी थी. (फोटो: Twitter/@Niatan_2525)
आपने वो डायलॉग तो सुना ही होगा, अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने की कोशिश में लग जाती है. पर सोचिए कि इतनी शिद्दत से चाही हुई कोई चीज मिलने के कुछ ही देर बाद आप से छिन जाए तो क्या होगा. ऐसा ही एक शख्स के साथ जापान में हुआ. बेचारे ने 10 सालों तक पैसे बचाए, पाई-पाई जुटाई और तब जाकर उसने अपनी मनपसंद कार को ढाई करोड़ रुपये में खरीदा. मगर उसकी किस्मत इतनी बुरी थी कि गाड़ी डिलीवर होने के सिर्फ 1 घंटे के अंदर वो स्वाहा हो गई.
द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार जापान के रहने वाले 33 साल के हॉन्कॉन एक म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं. उन्हें फरारी 458 स्पाइडर कार बहुत पसंद थी. 10 सालों तक उन्होंने उस गाड़ी के लिए पैसे जुटाए और 16 अप्रैल को वो कार 2.5 करोड़ रुपये में खरीदा. उन्हें कार डिलीवर हुई, और वो उसे लेकर लौटने लगे. पर जब वो टोक्यो के शूटो एक्सप्रेसवे पर थे, तब अचानक उन्होंने देखा कि गाड़ी में आग लग गई.
社長がフェラーリ買ったらしいから乗せてもらった1時間後に燃えた pic.twitter.com/kZq4QYgwkZ
— ポケカメン@ちょこらび (@GC5R5OGIKgV0yvz) April 16, 2025
Leave a Comment