सोशल मीडिया पर लड़के का एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़का तीन मंजिले इमारत की छत पर खड़ा है. बिल्डिंग के ठीक बगल में बालकनी है और साथ ही नीचे में गलियारा है. लेकिन लड़का बेखौफ नजर आ रहा है. वो उतनी ऊंचाई से पानी में सीधे छलांग लगा दे रहा है. एक पल के लिए लगता है कि कहीं वो जमीन से टकरा न जाए, लेकिन ऐसा नहीं होता. लड़के का निशाना अचूक है. वो सीधे पानी में गिरता है. फिर एक पल के लिए लगता है कि कहीं उसे चोट न लगी हो, लेकिन अगले ही पल वो लड़का पानी में तैरता हुआ दिखता है.
Leave a Comment