Eid al Adha | Most Expensive Bakra | दिल्ली की मंडी में आए ‘बकरों के बादशाह’, इन्‍हें खरीदने का बजट और डाइट हिला देगा आपके होश!

Last Updated:

Delhi News : इन बकरों की नस्ल के बारे में बताते हुए अनामुल और जावेद का कहना था कि यह बकरे हिंदुस्तानी हैं और देसी नस्ल के हैं. इसलिए इन बकरों का वजन भी बहुत ज्यादा है. आइये जानते हैं इनके बारे में…

X

ईद

ईद से पहले दिल्ली में बिक रहे हैं देश के सबसे महंगे बकरे..

हाइलाइट्स

  • दिल्ली की बकरा मंडी में 14 लाख के बकरे
  • बकरों की डाइट में 4 किलो दूध, देसी घी, ड्राई फ्रूट
  • 220 किलो से ज्यादा वजन के देसी नस्ल के बकरे

दिल्ली: कुरबानी के त्‍योहार ईद उल अजहा के मौके पर हर साल की तरह पूरी दुनिया में इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग हलाल जानवर की कुर्बानी की प्रथा को अंजाम देते हैं. भारतीय मुसलमान भी इस प्रथा को पूरा करने के लिए अपने राज्यों की बड़ी बकरा मंडियों में जाकर बकरे और बकरियों की खरीदारी करते हैं… लेकिन हर साल यह देखा जाता है कि इन बड़ी बकरा मंडियों में कुछ ऐसे बकरे और बकरियां लाए जाते हैं, जिनकी कीमत बेहद ज्यादा होती है और इनकी खुराक से लेकर इनकी तमाम खूबियों को देखने और सुनने लोग इन मंडियों में जमा हो जाते हैं. इस साल भी इसी तरह के कुछ बकरे और बकरियां पुरानी दिल्ली उर्दू बाजार में कई सालों से लगने वाली बकरा मंडी में लाए गए हैं. इस वक्त इस मंडी में कुछ बकरे भारत की सभी बकरा मंडियों में बिकने वाले बकरों में से सबसे ज्यादा कीमती हैं. आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में…

14 लाख कीमत…4 किलो दूध, पत्ते, देसी घी और ड्राई फ्रूट है डाइट


इस मंडी में कई सालों से आकर बकरे बेच रहे दो भाई अनामुल और जावेद ने इस बार तीन ऐसे बकरे लाए हैं, जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ यहां पर उमड रही है. इनमें से दो बकरे जिनका नाम सुल्तान और बादल है, उनकी कीमत 6.50 लाख रुपए और एक बकरे की कीमत 7.50 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं इनको एक साथ बेचने की कीमत इन दोनों भाइयों ने 14 लाख रुपए बताई है. जहां इन्होंने अपने बकरों की कीमत बताकर सबको हैरान कर दिया था, वहीं इन्होंने अपने बकरों की डाइट बताते हुए भी सबको हैरान कर दिया. इनका कहना था कि उनके बकरे 4 किलो दूध, 4 किलो पत्ते, देसी घी, ड्राई फ्रूट और चने एक टाइम की डाइट में खाते हैं. इन बकरों की कीमत जहां काफी ज्यादा है वही इनका वजन भी सुनकर सब हैरान हैं. बकरों का वजन यहां पर 220 किलो से भी ज्यादा बताया जा रहा है.

तीनों बकरे हैं देसी नस्ल के, मुरादाबाद से ले गए हैं यहां


इन बकरों की नस्ल के बारे में बताते हुए अनामुल और जावेद का कहना था कि यह बकरे हिंदुस्तानी हैं और देसी नस्ल के हैं. इसलिए इन बकरों का वजन भी बहुत ज्यादा है और उनकी कद-काठी भी काफी अच्छी है. उन्होंने आगे यह भी बताया कि उन्होंने यह बकरे खुद अपने शहर मुरादाबाद में रहकर पाले हैं और अब इनमें से कुछ की उम्र 2.5 साल और कुछ की उम्र 3 साल के लगभग पहुंच गई है. वहीं उनका यह भी कहना था कि बकरों के सींग से लेकर उनके दांत तक पूरे सही सलामत और एकदम A1 क्वालिटी के हैं. इन बकरों की जहां इस वक्त चर्चा पूरे देश में हो रही हैं. वहीं इन बकरों को देखने के लिए भारी भीड़ भी यहां पर जमा हो रही है.

homedelhi

दिल्ली की मंडी में आए ‘बकरों के बादशाह’, बजट और डाइट उड़ा देगा आपके होश…

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment